तेजप्रताप यादव ने कांग्रेस के गढ़ में दिखाई ताकत, लेकिन बीजेपी ने मार ली बाजी
हरियाणा से लालू परिवार के लिए एक बुरी खबर आई है. रेवाड़ी विधानसभा सीट, जिसे कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, वहां से चिरंजीव राव को भाजपा के लक्ष्मण यादव ने मात दे दी है. चिरंजीव राव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं, और हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रता यादव ने इनके लिए प्रचार और रोड शो किया था जिसमे खूब भीड़ उमड़ी थी. लेकिन इस बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ी जीत मिली है और रेवाड़ी विधानसभा सीट, जिसे कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, वहां पर अब भाजपा के लक्ष्मण यादव ने अपना परचम लहराया है.