Tej Pratap Yadav ने CM Nitish पर साधा निशान, कहा- `राज्य की विधि व्यवस्था फेल`
पटना: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने विधानसभा में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजप्रताप ने कहा कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. सत्ताधारी दल द्वारा विपक्ष की पार्टी आरजेडी को अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराने पर तेजप्रताप ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बताएं कि वे क्यों किसी का पैर छूते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध ने पूरे राज्य को खत्म कर दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस स्थिति को संभालने में असमर्थ हैं.