तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कार्यकर्ताओं की बैठक में जासूसी का लगाया आरोप
मधुबनी में संवाद यात्रा के दूसरे दिन, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के पांच विधान सभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सीएम उनकी इंटरनल बैठकों की खुफियागिरी करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी मौजूद थे. तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं पर ध्यान देते, तो राज्य में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हो सकता था. उन्होंने अखबार के विज्ञापनों को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि भ्रष्टाचार के पैसों से बड़े विज्ञापन छपवाए जा रहे हैं. इस बैठक में सांसद फैयाज अहमद और विधायक समीर महासेठ समेत कई नेता मौजूद थे.