Tejashwi Yadav ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर संभावित बिल को लेकर केंद्र पर बोला हमला, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

सौरभ झा Aug 05, 2024, 20:58 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर नियंत्रण के लिए विधेयक लाने की योजना पर तीखा हमला किया है. मीडिया में आई खबरों के अनुसार तेजस्वी यादव ने कहा, "केंद्र सरकार जनहित के काम नहीं करती, उन्हें महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी से कोई मतलब नहीं है. वे सिर्फ ध्रुवीकरण, हिंदू-मुसलमान करके अपनी राजनीति करना चाहते हैं." तेजस्वी ने भाजपा को चुनौती देते हुए पूछा कि "जो आरक्षण हमने बढ़ाया उसे वे 9वीं अनुसूचि में क्यों नहीं डाल रहे? और बिहार के विशेष राज्य के दर्जे का वादा क्या हुआ?" तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वक्फ अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों को लेकर राजनीतिक गर्मी बढ़ती जा रही है. उनके इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link