Tejashwi Yadav का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- `BPSC आयोग पूरी तरह से सीएम के नियंत्रण में`
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना में हुए लाठीचार्ज को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वे पटना पहुंचे थे, तो सबसे पहले उन्होंने गर्दनिबाग में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर ध्यान देने की मांग की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीपीएससी आयोग पूरी तरह से मुख्यमंत्री के नियंत्रण में है और वे दो मिनट में इसके अध्यक्ष को बदल सकते हैं, लेकिन नीतीश कुमार ऐसा नहीं करेंगे. सर्दी में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को उन्होंने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि यह मानवाधिकार का उल्लंघन है.