तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- `ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार...`
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग बिना रिश्वत के संभव नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम अब प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं, जबकि काबिल अधिकारियों को हाशिये पर रखा जा रहा है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में अपराध बेलगाम हो गया है, और पुलिस का मुख्य कार्य शराब माफिया से उगाही तक सीमित रह गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का इक़बाल खत्म हो चुका है और अब अपराधियों को पकड़ने और अपराध रोकने के लिए पुलिस को कोई स्वतंत्रता नहीं दी जा रही है.