श्याम रजक के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहा- `चुनाव आने वाला है`
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व राजद नेता श्याम रजक के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "इस पर हमें कुछ नहीं कहना है. चुनाव आने वाला है, सब देखते हैं कहीं जाना है या नहीं जाना." तेजस्वी ने आगे कहा कि उन्होंने लोगों के लिए काम किया है और पार्टी के कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया है. श्याम रजक के इस्तीफे के बाद यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में चुनावी माहौल बन रहा है और विभिन्न राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो रही है.