Tejashwi Yadav का Nitish Kumar पर जोरदार हमला, कहा-`थके हुए मुख्यमंत्री से कराया काम`
Tejashwi Yadav First Reaction On Nitish Kumar: नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर और राजद से नाता तोड़ने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह एक थके हुए सीएम थे. खेल अभी शुरू हुआ है, खेल अभी बाकी है. मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि जेडीयू पार्टी 2024 में खत्म हो जाएगी. जनता हमारे साथ है...