लोकसभा चुनाव नतीजों पर Tejashwi Yadav का पहला बयान, कहा- `मोदी फैक्टर खत्म`
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की सबसे ज्यादा वोट RJD को मिला. वोटिंग परसेंटेज भी काफी अच्छा रहा. बहुत जगह बहुत कम मार्जिन से हम लोग हारे. तीन चार सीट ऐसी है 20 के 10 हजार के अंतर से हम लोग हारे हम लोग का बढ़िया प्रदर्शन रहा है. जिस हिसाब से हम लोगों ने मुद्दों पर चुनाव लड़ने का काम किया वह आप सब लोग देख सकते हैं. अयोध्या में श्री राम जी का आशीर्वाद हम लोगों को मिला जो लोग मोदी फैक्टर की बात करते थे वह फैक्टर खत्म हो गया. जानिए और क्या कहा तेजस्वी यादव ने.