Tejashwi Yadav ने पर्यटन बढ़ाने के लिए दुबई का दिया उदाहरण, सुनिए डिप्टी सीएम ने और क्या कहा
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में पर्यटन को बढ़ाने को लेकर निवेशकों को संबोधित किया. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पर्यटन नीति से जुड़े पुस्तिका का विमोचन भी किया. डिप्टी सीएम ने निवेशकों से पर्यटन नीति का लाभ उठाने की अपील भी की है. मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. उन्हें बेहतर सुविधाएँ एवं सेवाएँ प्रदान करके हर वर्ष बुलाया जा सकता है. देखिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने और क्या कहा.