जन विश्वास यात्रा के तहत तेजस्वी यादव कल पहुंचेंगे दरभंगा, DMCH मेडिकल ग्राउंड में करेंगे जनसभा
जन विश्वास यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल दरभंगा पहुंचेंगे, जहां वह लोगों को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर दरभंगा डीएमसीएच मेडिकल ग्राउंड में तैयारी चल रही है. प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये हैं और रूट चार्ट के साथ स्थिति का जायजा ले रहे हैं. जिला अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता भी तैयारियों में जुटे हुए हैं. तेजस्वी यादव कल दोपहर करीब तीन बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे.