पीएम मोदी के दौरे पर तेजस्वी यादव ने उठाई विशेष दर्जे की मांग, कहा- `सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए`
सौरभ झा Thu, 14 Nov 2024-8:18 pm,
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के हितों की पुरानी मांगों को दोहराते हुए बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार ने प्रधानमंत्री मोदी को बनाने में अहम भूमिका निभाई है, ऐसे में राज्य के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए. तेजस्वी ने विशेष तौर पर बिहार को विशेष दर्जा देने और विशेष पैकेज की मांग पर जोर दिया. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री से मुलाकात हो, तो वह उनसे देश में जाति आधारित जनगणना करवाने की मांग भी उठाएं. तेजस्वी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री का दौरा राज्य में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर अहम माना जा रहा है. यह दौरा राज्य की राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है.