`बंटेंगे तो कटेंगे` बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार, बोले- `नफरत की नहीं, पढ़ाई-चिकित्सा की जरूरत`
पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कड़ा जवाब दिया. तेजस्वी ने कहा कि ऐसे बयान नफरत फैलाने वाले हैं और इससे राज्य की जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के नेताओं के भाषण में हमेशा नफरत होती है, जबकि उन्हें रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझ चुकी है कि कौन नफरत फैलाने का काम कर रहा है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार बुद्ध की धरती है और यहां लोग शांति और एकता में विश्वास रखते हैं. जनता अब इन नारों और बयानबाजी पर ध्यान नहीं देगी.