Tejashwi Yadav का अमित शाह और सीएम नीतीश पर निशाना, सीमांचल विकास का दिया भरोसा
किशनगंज: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किशनगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित शाह और भाजपा के विचार बाबा साहब अंबेडकर और अन्य महापुरुषों के प्रति घृणा से भरे हुए हैं. तेजस्वी ने भाजपा-आरएसएस को देश की आजादी और महापुरुषों के योगदान से अलग बताया. सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने इसे "अलविदा यात्रा" करार दिया. सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल के गठन में देरी पर नीतीश को दोषी ठहराते हुए उन्होंने आरजेडी सरकार बनने पर इस वादे को पूरा करने का भरोसा दिया. साथ ही महिलाओं के लिए 2500 रुपये मासिक सहायता, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, और पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये करने का वादा भी किया.