सरकारी बंगले से सामान ले जाने के आरोपों पर भड़के तेजस्वी यादव, लीगल नोटिस की दी चेतावनी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सरकारी बंगले से सामान चोरी कर ले जाने के आरोपों के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि यह आरोप उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है. उन्होंने चेतावनी दी कि वह इन आरोपों को लेकर लीगल नोटिस भेजेंगे. तेजस्वी ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि वह सीबीआई और ED से इस मामले की जांच कराए. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके पास रिकॉर्डिंग है, जो यह साबित करती है कि जब उन्होंने बंगला छोड़ा, तो सभी दस्तावेज सही तरीके से सौंपे गए थे. तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी अपने दम पर बिहार में सत्ता में नहीं आ सकती.