Tejashwi Yadav ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, सीट शेयरिंग को लेकर भी किया दावा
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मकर संक्रांति पर प्रदेश वाशियों को सुभकामनाएँ दी और कहा कि आज चूड़ा दही भोज में मुख्यमंत्री जी का भी स्वागत किया गया है और मंत्री मंडल के तमाम लोग भी पहुंचे हैं. वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से महागठबंधन बना है तब से भाजपा घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से नौकरियां दी जा रही हैं और आरक्षण बढ़ाया गया है, वहीं जाति आधारित गणना की गई इन सबसे लोगों बीजेपी में डर है. कोई कुछ भी कहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.