गया के मकसूदपुर गांव में भेड़ियों का आतंक, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की कार्रवाई शुरू
सौरभ झा Tue, 03 Sep 2024-8:11 pm,
Wolves in Gaya: गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में भेड़ियों का आतंक चरम पर है. 350 साल पुराने मकसूदपुर किले के खंडहरों में भेड़ियों ने अपना आशियाना बना लिया है, जिससे गांव में दहशत फैल गई है. पिछले 10 दिनों में भेड़ियों ने चार ग्रामीणों और कई मवेशियों पर हमला किया, जिससे लोग सहमे हुए हैं. बुधवार को ग्रामीणों ने एक भेड़िये को लाठी-डंडों से मार डाला, जिसके बाद वन विभाग ने किले के बाहर पिंजरा लगाया है. हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि भेड़ियों की संख्या अधिक होने के कारण यह प्रयास नाकाफी है. मकसूदपुर में अब शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है, और लोग डर के साए में जी रहे हैं.