Video: बाढ़ के बेढ़ना गांव में इंडियन ऑयल पाइपलाइन से हजारों लीटर डीजल की लूट, अफसरों की लापरवाही सामने आई
बिहार के बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित बेढ़ना गांव में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की पाइपलाइन में लीकेज के कारण हजारों लीटर डीजल की लूट हो गई. यह घटना सोमवार की रात की है, जब डीजल चोरों ने पाइपलाइन में साॅटेक लगाकर डीजल चुराया. घटना की पुष्टि मौके पर मौजूद अफसरों ने की. आसपास के कई गांवों के लोग प्लास्टिक की बोतल और गैलन में डीजल भरकर ले जाते हुए देखे गए. स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण इस बड़े पैमाने पर लूट की घटना हुई. पाइपलाइन के लीकेज की जानकारी पहले से थी, लेकिन इसकी मरम्मत में देरी ने इस घटना को जन्म दिया. इस मामले में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे गांववासियों में रोष है.