ITI अनुदेशक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, नौकरी में देरी से अभ्यर्थी परेशान, मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
पटना में बिहार तकनीकी सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर आईटीआई अनुदेशक अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उनके चयन की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है, जिससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं. पिछले डेढ़ साल से जारी इस देरी से अभ्यर्थी हताश हैं. उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 में उनका फाइनल रिजल्ट आया था और 29 अगस्त को जॉइनिंग प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन चार दिन पहले 24 अगस्त को उन्हें मेल भेजकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्थगित कर दिया गया. इसके बाद 30 अक्टूबर को आयोग ने पुनः अनुशंसा की, लेकिन 12 नवंबर को एक और मेल आया जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को होल्ड कर दिया गया. कई अभ्यर्थी जो पहले से नौकरी छोड़ चुके थे, अब बेरोजगार हैं. वे जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे हैं, नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है.