Bihar Flood: नेपाल में मूसलधार बारिश से बिहार में बाढ़ और तबाही, दर्जनों घर और पुल बहे
सौरभ झा Sun, 29 Sep 2024-9:38 pm,
Bihar Flood News: नेपाल में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचा दी है. अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 लोग लापता हैं और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. काठमांडू में 1970 के बाद सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे नदियां उफान पर हैं. टिकाभैरब का मंदिर और बैतरणीधाम बाढ़ में बह गए, और कई इलाकों में दर्जनों घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं. नेपाल के कई पुल भी बाढ़ में बह गए हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है.