दुर्गा पूजा के दौरान पटना में ट्रैफिक बदलाव, 9 से 12 अक्टूबर तक नई व्यवस्था लागू, जानें महत्वपूर्ण मार्गों का प्लान
दुर्गा पूजा के अवसर पर पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जो 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान कुछ प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी, हालांकि एंबुलेंस, आपातकालीन और पास धारक वाहनों को छूट दी जाएगी. नए ट्रैफिक प्लान के तहत डाक बंगला चौराहे की ओर कोई वाहन नहीं जाएंगे. सगुना मोड़ से हवाई अड्डा जाने वाले वाहन बेली रोड होते हुए जाएंगे. छोटे वाहन आशियाना दीघा रोड से पाटलिपुत्र और राजीव नगर जा सकेंगे. गांधी मैदान से बेली रोड की ओर जाने वाले निजी वाहन कोतवाली टी होकर जा सकेंगे. शहर में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे पूजा के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनी रहे.