बिहार के पहाड़ों पर हरियाली लाने की पहल, सीड बॉल के जरिए वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू
सौरभ झा Tue, 20 Aug 2024-8:51 pm,
पटना: बिहार सरकार ने राज्य के पहाड़ों पर हरियाली लाने के लिए एक बड़ी पहल की है. वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि आज से औरंगाबाद के पहाड़ों पर सीड बॉल के छिड़काव से इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. यह पहल आकाशीय वृक्षारोपण के रूप में की जा रही है, जहां ड्रोन के माध्यम से पांच प्रकार के बीजों से बने सीड बॉल्स का छिड़काव किया जाएगा. गया जिले में 1 लाख और नवादा में 25 हजार सीड बॉल्स के छिड़काव का लक्ष्य रखा गया है. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम पहाड़ों पर हरियाली बढ़ाने के लिए है, और सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने डॉक्टरों से भी अपील की कि वे मरीजों की सेवा में लगे रहें, दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.