डीलिस्टिंग मुद्दे पर महारैली में पहुंचे हजारों आदिवासी, धर्मांतरित ईसाइयों को आरक्षण के लाभ से वंचित करने की मांग
जनजातीय सुरक्षा मंच के बैनर तले आज महारैली का आयोजन किया गया. जनजातीय सुरक्षा मंच के बैनर तले महारैली में हजारों आदिवासी डीलिस्टिंग के समर्थन में मोरहाबादी मैदान में एकत्र हुए. इस महारैली के माध्यम से उन्होंने मांग की कि धर्मांतरित ईसाइयों या किसी अन्य धर्म को आरक्षण के लाभ से वंचित किया जाना चाहिए और उनके नाम हटा दिए जाने चाहिए.