`प्यार शादी के बाद का ना होई...`, Trisha Kar Madhu का डांस वीडियो वायरल, भोजपुरी गाने पर जमाया रंग
भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशाकर मधु ने इंस्टाग्राम पर अपना नया रील वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में त्रिशाकर मधु ने अंजलि आर्या के गाने 'प्यार शादी के बाद का ना होई' पर शानदार डांस किया है. त्रिशाकर मधु के कर्वी फिगर और डांस स्टेप्स ने फैंस का दिल जीत लिया है. गाने के बोल और उनके गजब के एक्सप्रेशंस वीडियो को खास बना रहे हैं. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और यह इंस्टाग्राम पर जबरदस्त व्यूज बटोर रहा है.