तृषा कर मधु ने `पियवा सुते बहरिया` गाने पर मचाया धमाल, वीडियो वायरल
Trisha Kar Madhu: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु ने एक बार फिर अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है. उनका रील वीडियो इस गाने ‘पियवा सुते बहरिया’ पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गाने में त्रिशा ने अपने शानदार एक्सप्रेसन और अदाकारी से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है. यह रील वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया और कुछ ही समय में हजारों व्यूज पार कर गया. त्रिशा कर मधु ने अपनी एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स से पहले भी दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन इस रील वीडियो ने उनकी लोकप्रियता बढ़ा दि है.