राम मंदिर निर्माण की खुशी में उदयपुर से अयोध्या के लिए साइकिल से निकले दो दोस्त, देखें रिपोर्ट
अयोध्या में सालों के संघर्ष के बाद अब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. रामलला के मंदिर निर्माण से पूरा देश खुश है, 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है. लोग अलग-अलग तरीकों से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. ऐसी ही खुशी है उदयपुर के दो दोस्तों की, जो रामलला के मंदिर निर्माण का जश्न मनाने के लिए उदयपुर से अयोध्या तक साइकिल यात्रा पर निकले हैं. राम मंदिर निर्माण के इस पल को खास बनाने और जीवन भर की यादों में संजोने के लिए उदयपुर के रहने वाले गुंजन वैष्णव और गजेंद्र सिंह सोलंकी उदयपुर से अयोध्या तक की 1200 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय कर रहे हैं.