बर्तन साफ करने का पाउडर बेचने आए दो युवकों ने महिला का चैन झपटा, CCTV में कैद तस्वीरें
जमुई नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मोहल्ला में सोमवार दोपहर एक घटना हुई, जब बर्तन साफ करने का पाउडर बेचने आए दो युवकों ने हेमलता देवी से सोने का चैन झपट लिया. यह घटना उस समय हुई जब हेमलता देवी घर के गेट के पास पूजा कर रही थीं. युवक बाइक से आए और गेट के पास झांकते हुए एक युवक महिला से पाउडर लेने का बहाना बनाकर उसके गले से चैन झपट कर फरार हो गया. घटना के बाद दोनों युवक बाइक से भाग गए, लेकिन उनके भागने की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़िता ने टाउन थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.