बक्सर में गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम
बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के उमरपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. दोनों मृत युवकों की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरिया गांव के राहुल कुमार और सुजीत कुमार के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि होली खेलने के बाद दोनों युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ उमरपुर गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गये थे. नहाते समय एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने गया दूसरा युवक भी गहरे पानी में डूब गया. घटना के बाद गंगा स्नान करने गये अन्य युवकों ने गांव आकर मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही गांव में मातम फैल गया. आनन-फानन में ग्रामीण स्थानीय गोताखोरों के साथ गंगा घाट पर पहुंचे. गोताखोरों ने दोनों युवकों के शव गंगा नदी से बरामद कर लिये. शव बरामद होते ही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया.