हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव रुझानों पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कहा- `एक अकेला सब पर भारी`
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव रुझानों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. गिरिराज सिंह ने कहा, "एक अकेला सब पर भारी. उनके अनुसार, चुनाव परिणामों ने फिर से यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व पूरे देश में प्रभावशाली है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इन चुनावों में भाजपा की बढ़त यह दर्शाती है कि जनता का भरोसा पार्टी और मोदी जी पर अडिग है.