संभल पथराव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान, लोकतंत्र और कानून पर हमला बताया
Sambhal stone pelting News: बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के संभल में सरकारी तंत्र पर हुए हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे केवल सरकारी तंत्र पर नहीं, बल्कि भारत के लोकतंत्र और कानून पर हमला करार दिया. गिरिराज सिंह ने कहा, "संभल में एक समुदाय की ओर से जो हमला किया गया, वह यह दर्शाता है कि उन्हें भारत के कानून और लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. अब देश ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा." गिरिराज सिंह ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि कानून पर हमला, देश की सहनशीलता की परीक्षा लेने जैसा है. उन्होंने इस घटना को जिहादी मानसिकता से जोड़ते हुए कहा कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने और अराजकता फैलाने का प्रयास है. सरकार इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सरकार और जनता से अपील करते हुए उन्होंने देश की एकता और कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात कही.