राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का हमला, जातीय जनगणना को लेकर कसा तंज
पटना: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को जातीय जनगणना पर अचानक से चिंता हो रही है. केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने याद दिलाया कि जब नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय जनगणना कराई थी, तब राहुल गांधी ने कभी इसकी प्रशंसा नहीं की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब उनके गठबंधन में दो बैठकें हुईं, तो ममता बनर्जी के दबाव में जातीय जनगणना पर प्रस्ताव पारित नहीं किया गया. ललन सिंह ने कहा कि अब राहुल गांधी जनता को भ्रमित करने के लिए केवल नारे दे रहे हैं और घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने राहुल गांधी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें वास्तव में जातीय जनगणना की चिंता होती, तो वे बिहार सरकार के इस कदम की सराहना करते.