तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का पलटवार, कहा- `उनकी बातों को गंभीरता से न लें`
Lallan Singh hits back Tejashwi Yadav: पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के आरोपों का करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शराब बेचने का आरोप लगाने पर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी पहले जदयू के साथ थे और आज विरोध कर रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बिहार की जनता सब समझ रही है. ललन सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल में शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा के शामिल होने पर भी तंज कसते हुए कहा कि ये बताता है कि राजद किस तरह के लोगों को ला रहा है. बीजेपी नेताओं को 'पाखंडी' कहने वाले लालू यादव को ललन सिंह ने देश का सबसे बड़ा पाखंडी बताया. चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर उन्होंने दावा किया कि जदयू सभी सीटें जीतने में सफल रहेगा.