केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान, कहा- `मुस्लिम समाज नीतीश कुमार को नहीं देते वोट`
मुजफ्फरपुर में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अल्पसंख्यक समाज को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के शासन में अल्पसंख्यकों को कई लाभ मिले हैं, जैसे मदरसा शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन. बावजूद इसके, मुस्लिम समाज जदयू को वोट नहीं करता. ललन सिंह ने यह भी कहा कि पहले की सरकारों में मुस्लिम समाज की हालत बहुत खराब थी, जबकि नीतीश कुमार सभी के बारे में सोचते हैं और उन्हें वोट देने का दबाव नहीं डालते. उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग को सावधान करते हुए कहा कि कुछ लोग उन्हें जातियों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें जोड़ा है.