गेस्ट हाउस में कौन प्रश्न रटवा रहा था?, पेपर लीक मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री Lalan Singh
दिल्ली: NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि, "साक्ष्य में पता चला है कि कौन गेस्ट हाउस बुक कराया? किसके कहने पर गेस्ट हाउस बुक हुआ. पहले उसकी सफाई दें. गेस्ट हाउस में कौन प्रश्न रटवा रहा था? इस पर सफाई दें. आर्थिक अपराध इकाई इस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्य जिसके खिलाफ मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."