केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अरविंद केजरीवाल को लिया आड़े हाथ, कहा- `जेडीयू एनडीए के साथ लड़ेगी चुनाव`
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर JDU के राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि JDU, NDA के साथ गठबंधन में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही बिहार में 2025 में होने वाले चुनाव में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA चुनाव लड़ेगी. ललन सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का पूर्वांचल के लोगों के प्रति प्रेम अब जाग रहा है, जबकि कोरोना काल में बिहार के लोगों के लिए दिल्ली में कोई मदद नहीं की गई थी. साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने बिहार और पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.