केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना की, बिहार में परिवर्तन का किया दावा
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की तारीफ की और कहा कि नीतीश कुमार ने कभी वोट की राजनीति नहीं की, बल्कि बिहार के हर वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए काम किया है. कल मुजफ्फरपुर में मुसलमानों को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर ललन सिंह ने कहा कि उनके कहने का मतलब था की यह नीतीश कुमार के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज बिहार में बदलाव दिख रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ सालों में बिहार में उल्लेखनीय बदलाव हुआ है, जो समाज के हर वर्ग के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.