केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेमंत सोरेन पर हमला, कहा- `अहंकार से भरे हुए...`
रांची: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन और सीता सोरेन को अपमानित किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हेमंत सोरेन सत्ता में बने रहने के लिए अपनों को भी ठगते हैं और दूसरों को अपमानित करते हैं." उन्होंने चंपाई सोरेन के कार्यक्रमों में भाग लेने से मना करने की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन अहंकार से भरे हुए हैं और उनके व्यवहार ने परिवार में भी असंतोष पैदा किया है. शिवराज सिंह चौहान के इस बयान से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है.