पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के बंगले के पास मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी
लालगंज (वैशाली): पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के लालगंज बंगले के गेट के बगल में एक अज्ञात शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही लालगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार, एसआई मनोज पाण्डेय, एएसआई विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. शव के आसपास कई बैग और पुराने कपड़े बिखरे पड़े थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह प्रतीत होता है कि मृतक कोई विक्षिप्त व्यक्ति था, जो भटकते हुए वहां पहुंचा और वहीं उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव की पहचान और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बीच, मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस आसपास के गांवों में चौकीदारों के माध्यम से भी जानकारी जुटा रही है.