Chirag Paswan के दही चूड़ा भोज में पहुंचे Upendra Kushwaha, CM Nitish को लेकर कही ये बात
चिराग पासवान के दही चूड़ा भोज में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए में सीट बटवारा के लिए कोई परेशानी नहीं है. समय पर सब चीज हो जाएगा. नीतीश कुमार एनडीए में आएंगे या नहीं कोई नही जानता. नीतीश कुमार रात में कुछ और सोचते है दिन में कुछ और सोचते है. उनके सोच पर अनुमान लगना मुस्किल है. लालू प्रसाद यादव के दही चूड़ा भोज में नीतीश कुमार को इस बार लालू प्रसाद यादव ने तिलक नहीं लगाया. इस पर हमला करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमेशा नीतीश कुमार को ही तिलक लगे ये उचित नहीं. जानिए और क्या कहा.