NDA की सीट शेयरिंग से नाराजगी की खबरों पर पहली बार Upendra Kushwaha ने तोड़ी चुप्पी | Video
Upendra Kushwaha On Seat Sharing: नाराजगी की खबरों पर विराम लगाते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में मेरी पार्टी का सब कुछ पहले से ही तय हो गया था. अब वह जनता के बीच हैं. हमारी पार्टी के खाते में एक लोकसभा और एक विधान परिषद की सीट तय थी, यह सबको पता है. जो भी फैसला है वह एनडीए का फैसला है. हम पूरी ताकत के साथ इस फैसले को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. जनता पर भरोसा है और एनडीए गठबंधन को 40 की 40 सीटें जिताएंगे. नाराज़गी का कोई कारण नहीं था.