BJP के समर्थन से राज्यसभा जाएंगे Upendra Kushwaha, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज

सौरभ झा Jul 02, 2024, 20:15 PM IST

पटना: उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा भेजा जाएगा. सम्राट चौधरी ने इसकी पुष्टि कि. इस घोषणा पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "बिहार में कुशवाहा समाज के लोगों को बीजेपी ने अपमानित किया और उपेंद्र कुशवाहा को साजिश करके हराया. लोकसभा में तेजस्वी यादव ने सबसे ज्यादा टिकट कुशवाहा समाज को दिया और अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता बनाया. अब बीजेपी सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है." कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने भी प्रतिक्रिया दी, "बीजेपी और उसके घटक दल किसे राज्यसभा भेजेंगे, यह उनकी प्राथमिकता है. उपेंद्र कुशवाहा को पहले चुनाव हराया और अब राज्यसभा देकर यह जताना चाहते हैं कि उनके रहमो करम पर ही वे जिंदा हैं."

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link