उपेंद्र कुशवाहा विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के नए फॉर्मूले पर कायम, राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर साधा निशाना
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली से पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी दलों के नेताओं का धन्यवाद, जिन्होंने उन्हें राज्यसभा में भेजा. उन्होंने विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के नए फॉर्मूले पर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से सबक लेकर NDA मजबूती से चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी के विदेश में आरक्षण पर दिए बयान पर कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण की विरोधी रही है, और अब सच सामने आ गया है. लालू यादव और तेजस्वी यादव को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए.