Upendra Kushwaha ने KK Pathak पर साधा निशाना, कहा-`उनके तुगलकी फरमान से शिक्षकों में आक्रोश`
Upendra Kushwaha Targets KK Pathak: बिहार के शिक्षकों की समस्या पर उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर शिक्षकों का पक्ष लिया है और केके पाठक पर निशाना साधते हुए उन्हें सनकी अधिकारी बताया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अधिकारी के तुगलकी फरमान से शिक्षकों में आक्रोश है. लेकिन इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. इस बार लोकसभा चुनाव में शिक्षक नेताओं की नाराजगी मुद्दा बनकर सामने आ रही है. एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू प्रत्याशियों को शिक्षकों के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है.