Upendra Kushwaha का कांग्रेस पर निशाना, कहा- `यह आरक्षण विरोधी पार्टी`

सौरभ झा Sun, 25 Aug 2024-8:42 pm,

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी आरक्षण के मुद्दे पर दोहरा रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस एक ओर देशभर में आरक्षण के समर्थन का दावा करती है, जबकि दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसी पार्टी से गठजोड़ करती है, जिसने अनुच्छेद 370 के तहत एसटी-एससी वर्ग के लोगों को आरक्षण से वंचित रखा था." कुशवाहा ने एनडीए सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के कदम की सराहना की, जिससे वंचित समाज के लोगों को आरक्षण का लाभ मिला. कुशवाहा ने कांग्रेस को आरक्षण विरोधी पार्टी करार देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में समझौते से कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हो गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link