वैशाली में सरेआम छात्र की गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज आया सामने
वैशाली: वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने छात्र अमरजीत की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. घटना चकमकरण हाई स्कूल के निकट हुई, जब अमरजीत सब्जी बाजार से गुजर रहा था. आधे दर्जन अपराधियों ने उसे बीच बाजार से खींचकर गोली मार दी. यह खौफनाक वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व अमरजीत के परिवार पर हमला हुआ था. गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और अमरजीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने घटनास्थल का दौरा किया और परिवार वालों से मुलाकात कर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.