वाल्मीकिनगर को मिली 120 करोड़ की बड़ी सौगात, CM नीतीश ने किया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन
बगहा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया. महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया. 120 करोड़ की लागत से बने इस केंद्र का शिलान्यास 6 मई 2022 को हुआ था. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और जेडीयू सांसद सुनील कुमार कुशवाहा मौजूद रहे. सांसद कुशवाहा ने हवाई मार्ग और रामायण सर्किट से वाल्मीकिनगर को जोड़ने की योजना की बात कही. इस केंद्र में 500 लोगों की क्षमता वाला सभागार और 100 कमरों का अतिथि गृह है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.