Vegetable Price Hike: मानसून ने गर्मी से दिलाई राहत, लेकिन सब्जियों के दाम में लगी आग, लोगों के छूट रहे पसीने

सौरभ झा Jul 10, 2024, 23:19 PM IST

People Reaction On Vegetable Price Hike: पटना: बरसात के मौसम में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. बाजार में सब्जियों की आवक कम होने के कारण आलू, बैगन, प्याज, गोभी, कद्दू, करैला, भिंडी जैसी सब्जियों की कीमतें पचास रुपये से ऊपर पहुंच गई हैं. सब्जियों के बढ़े दाम सुनकर खरीदारों का माथा चकरा रहा है. इस समय लगभग सभी सब्जियों के दाम में वृद्धि दर्ज की गई है. व्यापारियों का कहना है कि बारिश के कारण सब्जियों की फसल पर असर पड़ा है, जिससे आवक कम हो गई है और कीमतें बढ़ गई हैं. आम जनता के लिए हरी सब्जियां खरीदना मुश्किल हो गया है. लोग अब सोच-समझकर खरीदारी कर रहे हैं, ताकि अपने बजट में सामंजस्य बना सकें.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link