बिहार में वाहन रजिस्ट्रेशन शुल्क में भारी कटौती, नीतीश कैबिनेट में फैसला, आम जनता को मिलेगी राहत
Vehicle Registration Fee in Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बिहार में वाहन रजिस्ट्रेशन शुल्क में बड़ी कटौती का फैसला लिया गया है. इस फैसले से मोटरसाइकिल, ऑटो और कार जैसे वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर लगने वाली फीस में भारी कमी की गई है. मोटरसाइकिल का शुल्क 1500 रुपए से घटाकर 1150 रुपए, ऑटो का 5650 रुपए से 1150 रुपए, और कार का 23650 रुपए से 4150 रुपए कर दिया गया है. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने इस कदम को आम जनता के हित में बताया. साथ ही, पटना में 1 सितंबर से डीजल बसों के परिचालन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके और सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया जा सके.