Dayanidhi Maran के विवादित बयान पर बोले Vidyapati Chandravanshi- `बिहार की मौजूदा सरकार बदनामी का कारण`
डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने हिंदी भाषियों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से तमिलनाडु आने वाले हिंदी भाषी लोग निर्माण कार्य करते हैं या सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं. इसको लेकर आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने बयान देते हुए कहा कि उनके मन में बिहार के प्रति बिल्कुल भी अच्छी भावना नहीं है. इसीलिए ऐसा बयान दिया गया. देश में सबसे ज्यादा आईएएस बिहार से हैं. लेकिन यह बदनामी किसके कारण हुई? बदनामी का मुख्य स्रोत बिहार की वर्तमान सरकार है.