विद्यापति चंद्रवंशी ने शिक्षकों की पात्रता परीक्षा पर उठाए सवाल, पूछा- `अगर शिक्षक फेल हो गए तो...`
बिहार में नियोजित शिक्षक दक्षता परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि किसी को नहीं हटाया जायेगा. उन्होंने आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से भी मुलाकात की. आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने भी सवाल उठाया और कहा कि अगर कुछ शिक्षक साक्षरता परीक्षा पास करेंगे तो कुछ फेल भी हो जायेंगे. तो कहीं न कहीं सवाल उठेगा कि अगर आप आज पास नहीं हुए तो सरकार आपको बहाल कर वेतन क्यों दे रही है.